Visitors have accessed this post 1048 times.
सासनी (हाथरस) : पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। गांव- गांव जा कर पुलिस और पीएसी द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।
सीओ रूचि गुप्ता ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांव में पीएसी के साथ रूट मार्च किया गया है। 15 अप्रेल में चुनाव शान्ति ढंग से सम्पन्न किया जा सके। यह मार्च गांव लढोता और जसराने गांव में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान सीओ रुचि गुप्ता, कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआई मुकेश बाबू, एसआई अवध नारायण त्रिवेदी व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE