Visitors have accessed this post 437 times.
सासनी : कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली में एक किसान के खेत में खडी गेहूं की फसल एचटी लाईन से निकली चिंगारी के कारण स्वाहा हो गई। जिससे किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बडही मुश्किल से आग पर काबू पाया। वहीं पीडित किसान ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
जानकारी के अनुसार गांव जिरौली में हाकिम सिंह, रामेश्वर, रामवीर पुत्रगण रघुवीर सिंह के खेत गांव से कुछ दूरी पर है। जहां वह पकी फसल कटाई का काम शुरू करने वाले थे। बताते है कि तथी खेतों में होकर जा रही 11000 एचटी विद्युत लाइन का तार टूट कर खेतों में गिर गया जिससे उसमें निकली चिंगारी के साथ खेत की फसल ने आग पकड ली। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और आस पास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों तथा खेतों में काम कर रहे किसानों को आग की जानकारी हुई तो वे घटनास्थल की ओर दौड लिए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तभी सूचना पाकर दमकल भी पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने बडी मुश्किल से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मगर तब तक किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया। किसानों ने बताया कि करीब खेत में खड़ी 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीडित किसान ने बताया कि कई बार इस जर्जर लाईन के बारे में वह विभागीय अफसरों केा अवगत करा चुका है मगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं की गई। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : सोमवती अमावस्या का महत्व
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp