Visitors have accessed this post 455 times.
हाल ही में भारत सरकार ने पासपोर्ट के आवेदन प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए एक mPassportSeva एप को लॉन्च किया था। इस एप की मदद से लोग काफी आसानी से पासपोर्ट के आवेदन कर सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर से यह एप फ्री में उपलब्ध है। वहीं, महज कुछ दिनों के अंदर ही इस एप को दस लाख से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।
इस एप की मदद से ही आप पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं। इसके अलावा भी पासपोर्ट बनवाने के दौरान जिस चीज की भी जरूरत होती है, वह इस एप की मदद से आसानी से की जा सकती है। अगर आप mPassportSeva एप की मदद से पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन पांच आसान स्टेप्स को अपनाना होगा। अगली स्लाइड में जानिए, वो 5 आसान स्टेप्स:
स्टेप 1: जो पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले mPassport Seva एप को डाउनलोड करें। इसके बाद एप में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा।
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फिर एप में पासपोर्ट ऑफिस पर जाना होगा। फिर आपको वहां पर अपने शहर को अपडेट करना होगा। वहां आपसे आपका नाम, जन्म की तारीख जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जाएगी। उसें भरें।
स्टेप 3: जब आप सभी जानकारी भर देंगे तो आपसे उसी आईडी से लॉगइन करने या फिर अन्य आईडी से लॉग इन करने के बारे में पूछा जाएगा। अब वहां आप अपना पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म कर दें।
स्टेप 4: यूजर से अब एक हिंट क्वेश्चन पूछा जाएगा। इसमें आप जहां पैदा हुए हैं, उस शहर का नाम, पसंदीदा रंग, पसंदीदा खाना आदि जैसी जानकारी पूछी जाएगी।
स्टेप 5 अब आप उसमें कैप्चा कोड डालकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Input soniya