Visitors have accessed this post 438 times.

एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार को एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह शंाति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कोतवाली में दर्ज एक मामले की कई धाराओं में बांछित आरोपी कार द्वारा सासनी की ओर आ रहा है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए सडक पर स्टापर लगाकर वाहन चैकिंग शुरू कर दी। तभी उन्हें कार संख्या- एचआर 29 एई 4647 आती दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया तो कार चालके ने गति और तेज कर दी। पुलिस ने भी पीछा कर दौड रही कार को रोक लिया और उसमें बैठे अरोपी को पकडकर कार सहित कोतवाली ले आई। जहां उससे पूछताछ में स्वयं को आरोपी बताया तथा अपना नाम योगेश उर्फ यतेन्द्र पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गांव ऊतरा बताया। पुलिस ने पूर्व में पंजीकृत मुकदमा संख्या 334/2020 धारा 307/336 तथा मुकदमा संख्या 318/20 धारा 379/411 भादस के तहत जेल भेजा है। पुलिस ने अरोपी के कब्जे से कार बरामद की है। अरोपी का गिरफ्तार करने वाली टी में एसआई हरीश राजपूत, हैडकांस्टेबिल कय्यूम खां, कांस्टेबिल ओमप्रकाश तथा हिमांशु मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain

new water park

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp