Visitors have accessed this post 428 times.

स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित शार्ट फिल्म “अनोखा भिखारी” को “चलचित्र रोलिंग अवार्ड-2021” हावड़ा से बेस्ट साइलेंट फिल्म का अवार्ड मिला ।
फ़िल्म के कैमरामैन-अनिल कुमार, एडिटिंग-ऋषभ पांडे, विशेष आभार- ज़ाकिर शेख़ जी का, फ़िल्म की स्टोरी, कांसेप्ट, स्क्रीनप्ले और निर्देशन राजा राणा जी द्वारा और फ़िल्म का निर्माण राजा राणा जी और कप्तान सिंह भारती जी द्वारा किया गया है।
ज्ञातव्य है कि प्रथम बार “अनोखा भिखारी” फ़िल्म को 3rd इंटरनेशनल शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल पुणे-2018 से अवार्ड मिल चुका है,
द्वितीय बार इंटरनेशनल कलचरल आर्टिफेक्ट फ़िल्म फेस्टिवल पुणे-2020 में सेमीफाइनलिस्ट रही, और अब तृतीय बार चलचित्र रोलिंग अवार्ड-2021 से “बेस्ट साइलेंट फ़िल्म” का अवार्ड मिल चुका है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार– कप्तान सिंह भारती, राजा राणा, विशाल सिंह, अनिल यादव, संजीव कुमार, सतेंद्र कुमार, गौरव भट्ट, आदित्य राज, अमित राज, आबिद अली, सुभान अब्बास, गजेंद्र सिंह, सुषमा सिंह, हेमलता सिंह, मालती सिंह थे एवं अभिषेक सक्सेना और प्रशान्त कुमार सपोर्टिंग में रहे है।
राजा राणा जी के बारे में ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि राजा जी बतौर अभिनेता 5-बॉलीवुड फिल्म, 14-शार्ट फ़िल्म, 4-वेब सीरीज़, 2-टेलीफिल्म, 1-म्यूजिक एलबम और बतौर निर्देशक 8-शार्ट फ़िल्म और 1-हरयाणवी म्यूजिक एलबम सॉंग और 1-वेब सीरीज़ कर चुके हैं ।
इन सभी उपलब्धियों से राजा जी सभी के दिलों में बसे हुए हैं, और सभी चाहने वाले इनको बहुत पसंद करते हैं।
अब तक प्राप्त सभी उपलब्धियों के लिए राजा जी स्टार्स ऑफ अलीगढ़ ग्रुप के सभी कलाकारों, चाहने वालों और सभी शुभचिंतकों को हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
राजा राणा जी अभिनेता, निर्देशक के साथ साथ एक कुशल शिक्षक भी हैं।

यह भी पढ़े : आइए आपको दिखाते हैं पक्षियों के कुछ अनोखे घोंसले

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

blue wave 22