Visitors have accessed this post 340 times.
हाथरस : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के साथ विकास खंड हाथरस की ग्राम पंचायत नगला इमिलिया के प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत गढी बलना के प्राथमिक पाठशाला, विकास खंड हसायन के ग्राम पंचायत सीधा मई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चैपाल लगाकर ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होने ग्रामवासियों से शांन्तिपूर्वक एवं निर्भीक होकर मतदान करने का आवाहन किया।ग्रामीणों से संवाद के दौरान उन्होने शांन्तिपूर्ण मतदान में सहयोग करने की अपील की। उन्होने सभी ग्रामवासियों से शतप्रतिशत मतदान करने एवं अपने मत की महत्वता को पहचनाने को कहा। उन्होने कहा कि शतप्रतिशत मतदान के साथ किसी भी प्रकार की फर्जी मतदान की शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होने एसओं से मतदान में बांधा पहुचाने वाले वांछित व्यक्तियों को नोटिस भेजकर पाबंद करने के निर्देश दिये। मतदान के लिये शराब, रिशवत तथा अन्य वस्तुओं के परलोभन की शिकायत/जानकारी देने एवं किसी प्रकार की जातीय, धार्मिक तथा समुदायिक हिंसा होने की सम्भावना पर तत्काल सूचित करने को कहा। उन्होने कहा कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पहचान गोपनीय रखी जायेगीं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान शान्ति भंग करने कि कोशिश की गयी तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आचार संहित का पालन कराने के निर्देश दिये। आचार संहित का उलंघन करने वालो के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामन्य निर्वाचन को हर हाल में शांन्तिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना है इसके लिए अभी से शरारती तत्वों, गुण्डा प्रवृति के व्यक्तियों, गत निर्वाचनों में बाधा डालने वाले लोगों को 107/16 के नोटिस जारी किए जाए, उन्हे मुचलका में पाबंद किया जाए, जिला बदर, गुंडा एक्त शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही भी तेज की जाए, सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर जमा कराए जाए। उप जिला अधिकारी/क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र के शस्त्र की दुकानों के साथ साथ शराब की दुकानों का भी निरीक्षण करें, जो क्षेत्र अवैध शराब के लिए प्रचलित है वहां उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, आबकारी अधिकारी संयुक्त रूप से छापेमारी करे, निर्वाचन के दौरान शराब के प्रचलन पर कड़ी निगरानी की जाए। उनहोने ग्राम वाशियों/प्रत्यसियों से प्रशासनिक/पुलिस अधिकारिओं के मो0न0 अपने पास सुरक्षित रखे तथा अशान्ति एवं झगडा या किसी गोपनीय सूचना को तत्काल दे सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सि0राऊ, सीओ सदर, तहसीलदार सदर, सीओ, एसएचओं तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ