Visitors have accessed this post 1679 times.
टैटू गुदवाने का शौक आजकल के युवाओं में दिखता है, हालांकि टैटू गुदवाने में दर्द होता है लेकिन खुशी भी मिलती है। युवाओं में आजकल टैटू एक प्रकार का फैशन आइकन बन गया है।
खूबसूरत रंग-बिरंगी टैटू की डिजाइनें जब शरीर के अलग-अलग हिस्सों में उकेरी जाती हैं तो इन अंगों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। वह चाहे कमर पर हो या पीठ पर टैटू अपनी तरफ लोगों को आकर्षित करता है। इतना ही नहीं आजकल तो कूल्हे, पेट और एड़ी जैसे अंगों पर भी टैटू गुदवाने का चलन है। कुछ लोग तो अस्थायी टैटू लगवाते हैं और कुछ स्थायी। आइए हम आपको टैटू के प्रकार के बारे में जानकारी देते हैं।
अस्थायी टैटू
इनको एमैच्योर टैटू भी कहा जाता है। ये शुरूआती टैटूज हैं जो अपने नेचर में क्रूड होते हैं क्योंकि ये ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाये जाते हैं जो इसमें परिपक्व नहीं होता है। ये टैटूज एस्थेटिक नेचर के नहीं होते और अस्वच्छ दशाओं में डाईंग के लिये इस्तेमाल होने वाले असामान्य तत्वों द्वारा बनाये जाते हैं। इनसे इंफेक्शन का खतरा काफी अधिक होता है क्योंकि इन्हें बनाने वाले प्रोफेशनल नहीं होते।
धार्मिक टैटूज
कुछ लोग अपने धर्म की भावना को टैटू के माध्यम से दिखाते हैं। कुछ एथनिक ग्रुप्स के टैटूज का छुपा हुआ अर्थ होता है। इनको बनाने की पारंपरिक विधियां काम में लाई जाती हैं। इस प्रकार के टैटूओं में देवताओं के चित्र उकेरे जाते हैं। कुछ लोग तो देवताओं के सिंबल का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं।
व्यावसायिक टैटू
ये टैटूज ऐसे लोगों द्वारा बनाये जाते हैं जिनको बनाने वाले व्यावसायिक रूप से पारंगत होते हैं, उनका पेशा ही टैटू बनाना होता है। इसके लिए कुछ लोग तो बाकायदा शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे लोगों द्वारा बनाये गये टैटू से संक्रमण का खतरा कम होता है।
कॉस्मेटिक टैटू
टैटूज को मेकअप के रूप में बालों की इमिटेटिंग फीचर्स को उभारने में जैसे कि लिप्स या आंखें और यहां तक कि मोल्स के लिये भी किया जाता है। त्वचा की असमानता को इसके जरिये छिपाया जाता है।
मेडिकल टैटू
ऐसा टैटू बनवाने वाले किसी इमर्जेन्सी के समय किसी खास मेडिकल कंडीशन या ब्लड ग्रुप की किस्म के संकेत के लिये इसे बनवाते हैं। ब्रेस्ट रिकांस्ट्रक्शन के कुछ रूपों में टैटू का उपयोग एरोला बनाने के लिये किया जा सकता है।
ट्रॉमाटिक टैटू
ये टैटूज जानबूझकर नहीं बनवाये जाते बल्कि किसी एक्सीडेंट के दौरान शरीर में कोई बाहरी चीज धंस जाने या गहरी चोट के घाव को सुखाने के लिए बनवाये जाते हैं। उदाहरण के लिये पेंसिल अनायास चुभने पर त्वचा लेयर के नीचे ग्रेफाईट रह सकती है जो काले बिंदु के रूप में दिखती है। एक्सीडेंट के बाद कुछ घाव भर जाते हैं लेकिन वे अपने धब्बे छोड़ जाते हैं, उनको इन टैटूओं के माध्यम से छुपाया जाता है।
स्टीकर टैटू
ये टैटू बच्चों को बहुत भाते हैं, बच्चों के मनचाहे डिजाइन वाले टैटू बाजार में उपलब्ध हैं। इसे बनाने के लिए केवल मनचाहे डिजाइन वाले तथा कपडों से मैच करते स्टीकर शरीर के जिस हिस्से पर टैटू बनाना है वहां चिपका देते हैं, उसके ऊपरी हिस्से पर थोडा सा पानी लगाकर फिर हटा देते हैं।
मेहंदी टैटू
मेहंदी से भी शरीर पर टैटू बनाया जाता है। टैटू बनाने के लिए शरीर के मनचाहे हिस्से पर डिजाइन बनाकर मेंहदी से टैटू बनाते हैं। इसका रंग संतरी रंग का आता है। यह टैटू बनाने के पारंपरिक तरीकों में से एक है।
टैटू गुदवाने के बाद यदि कुछ बातों का ध्यान न रखा जाये तो संक्रमण फैल सकता है। टैटू के रंगों के इंफेक्शन से कैंसर, एचआईवी, हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। इसलिए यदि टैटू गुदवाने के बाद किसी प्रकार का त्वचा का संक्रमण हो तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क कीजिए।
Input : prachi
यह भी देखे : देखें कैसे लाइट ब्राइडल मेकअप से निखरेगी आपकी सुंदरता
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp