Visitors have accessed this post 484 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार , क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी ऑफिस/यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार, डायल-112 प्रभारी, यातायात प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि अपने-अपने क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग के सम्बन्ध मे निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित कराएं । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित भूमिविवाद/आपसी रंजिश या अन्य छोटी छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करे, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को रोका जा सके । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारक व्यक्ति जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हो उनके शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करें। तथा चुनाव के दृष्टिगत अगले 03 दिवस में विशेष अभियान चलाकर सभी शस्त्रधारकों के शस्त्र नियमानुसार जमा कराए जाएं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान अवैध शराब एवं अवैध असलहों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब एवं अवैध असलहा के विरूद्ध और अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध जीरों टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करने एवं चुनाव के दौरान निष्पक्ष कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान जनपद के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो के बारे में चर्चा की गयी तथा गाँव में हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ऐसे विवादो पर नजर बनाये रखे एवं आवश्यकता पडने पर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिससे चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो । सभी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आने वाली सूचनाओं को तत्काल अटेंड करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखे तथा सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करे ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोगों से आशा है कि पूर्व की तरह आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के अवसर पर बेहतर रूप से आप सभी अपने कर्तव्यों एव दायित्वो का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। जिससे आगामी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जा सके ।

input : Brajmohan thinua

यह भी देखे  :  मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp