Visitors have accessed this post 423 times.
नगर में रंगभरनी एकादशी पर भगान श्री राधाकृष्ण की शानदार शोभायात्रा निकली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। हुरियारों की मस्ती से बरसाने जैसा माहौल दिखाई दिया।
रंगभरनी एकादशी शोभायात्रा ठंडी सडक श्री राधारानी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बस स्टेण्ड, शहीद पार्क होते हुए निकाली गई। जिसका मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा में प्रसाद वितरण किया गया। हुरियारों ने अबीर-गुलाल के साथ ही फूलों से भी होली खेली। होली कीर्तन मण्डली के कलाकार भजन, होली गीत तथा लोकगीतों पर जमकर थिरकते रहे।बैंड बाजों के साथ निकले इस मेले में युवा काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। समूचा नगर होली के रंग से सराबोर नजर आया। मेले में ठाकुर जी का डोला एवं अन्य झाकिया आकर्षण का केन्द्र थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजू वाष्र्णेय मिठाई वालों ने विधिवत भगवान श्री राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ आरती उतार कर किया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान गौरव सक्सैना ने मय फोर्स के स्वयं संभाली।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp