Visitors have accessed this post 743 times.

जलेसर :  अवागढ़ विकासखंड के के बलीदाद पुर उर्फ नगला झड़ू में अभी अभी तुरंत हुई ओलावृष्टि हुई है। सबसे पहले हल्की हल्की बारिश हुई थी बारिश के कुछ क्षण बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई। जिसमें गेहूं की फसल जो लगभग 80% पकी में खड़ी है। किसान पर संकट के बादल छाए हुए हैं।फसल बर्बाद होने से कहीं न कहीं डर सता रहा है। और कुछ परसेंट में फसल प्रभावित भी हुई है।

INPUT – अरविन्द कुमार