Visitors have accessed this post 870 times.
सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेजने के बाद चिकित्सकों को जहां वैक्सिन लगवाने वालों का इंतजार करना पड रहा था। इसकी जानकारी जब खबरचियों को हुई तो समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं टीवी 30 में छपी खबर का असर इस कदर हुआ कि दूसरे दिन सीएचसी में वैक्सिन टीका लगवाने वालों की भीड जुटी रही।
बता दें कि टीवी-30 टीम जब बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची तो वहां चिकित्सकों को लोगों के आने का इंतजार करते देखा। जहां कोरोना वैक्सिन नोडल अधिकारी डा. एमआई आलम ने बताया कि पूरे दिन लोगों का इंतजार में निकल जाता है। लोगों को अपनी सुरक्षा और वैक्सीन के बारे में जागरूक करने के लिए टीम लगी हैं मगर कोई असर नहीं हो रहा है। नोडल अधिकारी के बाताए जाने पर कोरोना वैक्सीन के बारे में तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जब टीवी-30 ने इस खबर को प्रकाशित किया। तो अन्य समाचार पत्रों ने भी इसे अपने-अपने तरीके से प्रकाशित किया। खबर का असर इस प्रकार हुआ कि गुरूवार को करीब 400 से अधिक वृद्धों को कोरोना वैक्सिीन टीका लगाए गये। यहां लोगों ने टीकाकरण से पूर्व अपने रजिस्ट्रेशन भी कराए। कोरोना टीकाकरण टीम में ,अंजली ,उमा सेंगर ,शिखा, सना रईस ,गौसिया अंसारी, रेखा,आदि ने लोगों का टीकाकरण किया।
INPUT – Avid hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp