Visitors have accessed this post 599 times.
कालपी (जालौन) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आवाहन पर जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष श्री नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद जालौन में ब्लॉक स्तरीय बूथ सम्मान शिविर का आयोजन क्रमबद्ध तरीके से सभी ब्लाकों मे आयोजित किया जा रहा है कालपी विधानसभा मे स्थित तीनों ब्लाकों में सर्वप्रथम ब्लाक महेवा फिर ब्लॉक कुठौंद और आज विधानसभा का आखरी ब्लॉक कदौरा का आयोजन किया गया।
कालपी विधानसभा के तीनो ब्लॉक स्तरीय सम्मेलनों के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन महेवा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख और जिला सचिव समर सिंह चौहान (गुड्डू महेवा)के द्वारा किया गया जिसमें उनका सहयोग श्याम यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख कुठौंद और पार्टी में हाल ही में शामिल हुए पूर्व डाक अधीक्षक तिलक चंद गौतम अलीपुर की भूमिका भी सराहनीय रही तीनों ब्लाकों के अध्यक्ष महेवा राम सुमरन सिंह कुठौंद भूरे सिंह यादव कदौरा राम सिंह यादव और कालपी नगर अध्यक्ष हाजी अजमत खान कदौरा नगर अध्यक्ष इश्तियाक अली ने सभी बूथ व सेक्टर अध्यक्षों को साथ लाकर शिविर स्थल में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई
जिले के नेताओं में जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व मंत्री श्री रामपाल जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर सैनिक प्रकोष्ठ के जयदेव सिंह यादव अशोक राठौर हरमोहन सिंह यादव मानसिंह पाल विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा विधानसभा महासचिव श्याम यादव सभासद कालपी उमधेश यादव, सज्जन त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नवाब सिंह यादव के द्वारा कालपी विधानसभा के तीनों ब्लाकों के सफल आयोजन के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा को बधाई दी।
सपा के विधानसभा महासचिव श्याम यादव ने कहा कि भाजपा समाज में सांप्रदायिक घृणा और नफरत फैला रही है जिस समय कोरोना से अनेक मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं लाखों लोगों की नौकरियां और जीविका के साधन समाप्त हो रहे हैं ऐसे में भाजपा मंदिर निर्माण का राजनीतिकरण कर रही है श्री राम सबके हैं, सबमें है, श्रीराम पर राजनीति बंद होनी चाहिए।
शिविर के समापन अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला सचिव समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा ने आए हुए सभी पदाधिकारियो और सभी क्रांतिकारी समाजवादी साथी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव और 2022 के चुनाव के लिए जोश भरते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
input : yogesh
यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp