Visitors have accessed this post 1063 times.

कालपी (जालौन) : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बनखंडी देवी मे विराजमान भगवान महामृत्युंजय एवं विशाल शिवलिंग मे स्थापित नर्वदेश्वर के प्रांगण से बाबा शिव की बारात कल 11 मार्च दोपहर 1 बजे मां बनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के प्रांगण से देश विदेश से आए हुए कलाकारो द्वारा बाबा शिव की बारात बनखंडी देवी मंदिर के प्रांगण से प्रस्थान करेगी
आपको बता दे कि शिव नगरी कालपी धाम मे महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक शिव बरात मे क्षेत्र ही नही बल्कि नजदीकी जनपदो और दूरदराज से हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओ भक्त माताएं बहने एवं साधु संत आते है।
मां बनखंडी देवी के महंत जमुना दास जी महाराज द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया की कालपी नगर के हर घर मे पीले चावल पहुंचा कर बरात का निमंत्रण दिया गया है देश विदेश के महान शिव लीला के कलाकारो द्वारा शिव बारात की रचना की गई है। जिसमे समस्त देवी देवताओ नर, किन्नर, भूत, प्रेत, देव, दनुव, डंकिनी, पिशाचिनी आदि की साक्षात झांकियो के दर्शन होंगे ढोल, नगाड़ों, बैंड, बाजा, डी जे, हाथी, घोड़ा, पालकी के अतिरिक्त भगवान शिव की बारात मे नर, नारी, साधु, संत, सन्यासी, बैरागी आदि तीनो लोगों की छटा के दिव्य दर्शन होंगे।
बाबा शिव की बारात मां बनखंडी देवी मे विराजमान भगवान महामृत्युंजय एवं विशाल शिवलिंग मे स्थापित नर्वदेश्वर के प्रांगण से प्रस्थान कर खोया मंडी होते हुए कालपी कॉलेज कालपी, टरननगंज चौराहे से मुन्ना फुल पावर, अंडर पास से होते हुए दुर्गा मंदिर ,कालपी कोतवाली से लेकर स्टेशन रोड होते हुए इलाहाबाद बैंक से बताशा मंडी,खोया मंडी होते हुए बनखंडी देवी के प्रांगण मे विश्राम करेगी जहां पर बारातियो के स्वागत सम्मान और उनके स्वादानुसार स्वादिष्ट व्यंजन पकवान और रहने ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। साथ ही अगले दिन देश विदेश के विख्यात कलाकारो के द्वारा मां पार्वती और भगवान शंकर के विवाह की सारी रस्मे भगवान भोलेनाथ की तमाम लीलाओ का मंचन शाम 7:00 बजे से विशाल मंच पर प्रारंभ किया जायेगा।

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है , और इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp