Visitors have accessed this post 907 times.

सरकारी नोकरी : बीएसएफ ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा बीएसएफ भर्ती 2021 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II)-Pers/BSF/4055 को पढ़कर योग्यता की जांच कर 53 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर विजिट करें।
कुल पदों की संख्या 53 अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली हैं।

पदों भर्ती

कैप्टन / पायलट (DIG) : 02 पद
कमांडेंट (Pilot) : 06 पद
एसएएम (Inspector) : 05 पद
जेएएम (SI) : 11 पद

एएएम (ASI) : 16 पद
फ्लाइट गनर (Inspector) : 05 पद
फ्लाइट इंजीनियर (SI) : 04 पद
फ्लाइट गनर (SI) : 04 पद

योगताए

आवेदन करने वाली उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय/ संस्थान/ बोर्ड से बैचलर डिग्री (UG degree), बीई (BE), बीटेक (B Tech) की डिग्री होनी चाहिए।

सैलरी

कैप्टन / पायलट (DIG) : 3.25 लाख से 3.50 लाख रुपए
कमांडेंट (Pilot) : 2.8 लाख से 3.4 लाख रुपए
फ्लाइट गनर (Inspector) : 1.55 लाख से 1.65 लाख रुपए
फ्लाइट इंजीनियर (SI) और जूनियर फ्लाइट गनर : 1.5 लाख से 1.55 लाख रुपए तक
एसएएम (Inspector) : 1.40 लाख रुपए
जेएएम (SI) : 1.30 लाख रुपए
एएएम (ASI) : 1.20 लाख रुपए

आवेदन कौन कर सकता है।

उपयुक्त पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत सरकार / राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से सेवारत या सेवानिवृत्त हो चुके हों।

आवेदन कैसे करे

पात्र उम्मीदवारों ग्रुप ए, बी और सी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन में निर्धारित किए गए प्रारूप में पत्र के माध्यम से आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही ढंग से भर कर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 31 दिसंबर, 2021 तक आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़े : कैसे बढ़ाएं अपना व्यापार

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp