Visitors have accessed this post 308 times.

सासनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले चल रहे छात्र महोत्सव का समापन जलेसर रोड स्थित भूमि सेलिबे्रशन में किया गया। जिसमें महोत्सव के दौरान कराई गई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया।
इतवार को समारोह के समापन में मुख्यातिथि डा. अविन शर्मा ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर उनका माल्यार्पण किया। और कहा कि प्रतियोगिताओं का होना और उनमें प्रतिभाग करना उतना ही आवश्यक है, जितना मनुष्य को अपने स्वस्थ्य रहने के लिए भोजन का होना। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से प्रतिभागी की प्रतिभा का निखार होता है। तथा प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करते है। कार्रक्रम में की गई प्रतियोगिताओं के दौरान विजयी बच्चों को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, ओमप्रकाश पचैरी, रूपेश उपाध्याय, चंद्रभानु गौतम, अनिल शर्मा, अंशुल कुशवाहा, मान्यता शमा्र, गौतम सविता, अंकित भार्गव, सौरभ, दिनेश कार्तिक, मलिखान, हर्षित वर्मा, रोहित शर्मा, यसहदेव मोनिका, रामा, श्रेष्ठा आर्य, रोति माहौर, दीपेश गुप्ता, गोपाल शर्मा, अमन उपाध्याय, समीर, लक्ष, मनीश, विनीत, सगुन, लव, मुस्कान, आदित्य, अभि त्रिवेदी, आदि मौजूद थे, मंच संचालन अभिषेक शर्मा ने किया।

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp