Visitors have accessed this post 361 times.

हाथरस : हरिआई हाॅस्पीटल में आज कल्याण करोती के सौजन्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में विक्लाॅग लोगों को उपकरण उपलब्ध किये गये। कल्याण करोती संस्था द्वारा रोगियों का नेत्र परीक्षण भी किया गया, जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हरिआई हाॅस्पीटल किसी समय में एक बहुत ही बडा नेत्र चिकित्सालय था। पूरे उत्तर प्रदेश में इतने बडे नेत्र चिकित्सालय मात्र एक या दो ही हुआ करते थें, लेकिन आज यह चिकित्सालय व्यवस्थाओं के चलते बदहाली का शिकार हो गया हैं। मैंने जनता में वचन दिया था कि मैं इस हाॅस्पीटल का स्परूप वापिस लाकर रहॅूगा चाहें कितनी भी लडाई क्यों, न लडनी पडे इस हाॅस्पीटल को संचालित कराकर ही रहॅूगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि संस्था विगत कई वर्षों से दिव्यांग जनों की सहायता का कार्य करती चली आ रही है तथा दिव्यांग जनों की सेवा परमात्मा की सेवा के समान हैं। मैं स्वयं को इस संस्था से जोडकर, तथा ऐसे नेक कामों में अपने आप को उपस्थित होना सौभाग्य समझता हूॅ, और मेरा प्रयास होगा कि मैं दिव्यांग जनों की सेवा हेतु जो बल पडेगा वह करूॅगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ समाजसेवी श्री मधूशंकर अग्रवाल, सभासद श्री प्रमोद शर्मा, श्री सुरेश चैधरी, श्री प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य जन उपस्थित थें।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp