Visitors have accessed this post 328 times.
सासनी : कोरोना को लेकर हुई विद्यालयों की छुट्टी समाप्त हो चुकी हैं सरकार ने सभी विद्यालयों को बारी-बारी खोलने के निर्देश दे दिए हहैं वहीं विद्यापीठ इण्टर कालेज सासनी में प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों की शिक्षा शुरू हो गई है।
सोमवार को कोरोनाकाल के बाद विद्यालय में पहुंचे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखा गया। विद्यालय मंे कक्षाओं को सजा कर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें विजयी आने वाले छात्रों को विद्यालय के उप प्रबन्धक डॉ लोकेश शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से नकद धनराशि देकर पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में शिक्षार्थ पहुंचे बच्चों को बिस्कुट एवं टाॅफी बांटी गयी। जिससे बच्चो के चेहरे और खिलखिला उठे। इस दौरान अरूण कुमार कौशिक, संजय कुमार, विनय कुमार, अशोक कुमार, महेन्द्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, रजनी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : एक ऐसा जीव जिसके पास जाने से हर कोई डरता है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp