Visitors have accessed this post 402 times.

हाथरस : थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंग चोली में गत दिनों सिलेंडर के फट जाने से एक ही परिवार के कई लोगों के घायल हो जाने वह एक महिला की मौत हो जाने के मामले को लेकर आज राष्ट्रीय कपूरी ठाकुर विचार मंच युवा मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं आवास भिलाई जाने की मांग की है । राष्ट्रीय कर्पूरी ठाकुर विचार मंच युवा मोर्चा के तहत एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया जिसमें हाथरस जंक्शन कोतवाली के गांव गंगचोली में बसंतलाल सविता पुत्र डंबर सिंह के घर में गत 23 फरवरी को गैस सिलेंडर फट जाने से विस्फोट हो गया था और इस हादसे से पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया जिसमें पीड़ित परिवार का इलाज अलीगढ़ इमरजेंसी में चल रहा है । और बसंत लाल की धर्मपत्नी श्रीमती लता देवी की मौत हो गई थी जबकि बसंत लाल व उनके 5 बच्चे पूरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इन सभी का उपचार अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । साथ ही विस्फोट से बसंत लाल का मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है ज्ञापन में कहा गया है कि बसंतलाल सरकार के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है । और वह बिहारी मजदूर है ज्ञापन में डीएम से आर्थिक मदद व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने की मांग की गई है ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, जिला महासचिव ओमप्रकाश गोधनिया, कानूनी सलाहकार प्रदीप कुमार एडवोकेट, केके वर्मा , मक्खन लाल सविता, समाज उत्थान समिति जिला अध्यक्ष विनेश सविता, वीरपाल कन्हैयालाल आदि लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़े : समुद्र का सबसे बड़ा और विशाल जीव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp