Visitors have accessed this post 1098 times.
भारत ने दो टी-20 मैचों की सीरीज में आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर अपने यूके दौरे का शानदार आगाज किया। भारत ने पहले मैच में 208 और दूसरे में 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया ने लगातार 2 टी-20 मैचों में 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया। वहीं, इंटरनेशनल टी-20 में यह 11वां अवसर था जब भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस मामले में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने भी इंटरनेशनल टी-20 में 11 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद सबसे ज्यादा बार दो सौ रन बनाने वाली टीम आॅस्ट्रेलिया है। उसने इंटरनेशनल टी-20 में 10 बार 200+ का स्कोर बनाया है। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान ने 7-7 बार यह कानामा किया है। टी-20 में भारत ने 11 बार 200+ का स्कोर बनाया है और दस मुकाबलों में उसे जीत मिली है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को 11 में से 8 बार जीत मिली है। आॅस्ट्रेलिया को 10 में से 8 बार जीत मिली है। भारत ने टी20 में सर्वाधिक 244 रनों का स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है और इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Input vikas
यह भी पढ़े : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp