Visitors have accessed this post 591 times.

सादाबाद : पशुपालन विभाग द्वारा आज पं दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा मेला एवं चिकित्सा शिविर का तसींगा में आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत सादाबाद के चेयरमैन रविकांत अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि भाजपा समाज सेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीती चौधरी रहीं ।
सरस्वती माता की पूजा एवं दीप प्रज्वलन से मेले का एवं गौ पूजन से चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रविकांत अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रीती चौधरी ने किया ।
प्रमुख वक्ताओं में पूर्व भाजपा जिला मंत्री गीता गौड़, भाजपा प्रवक्ता सुधीर कुमार गर्ग, एल डी बी अध्यक्ष तेजवीर सिंह, भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् के पूर्व चेयरमैन डा रवीन्द्र चौधरी रहे ।
चेयरमैन रविकांत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में गौवंश की महत्ता एवं कृषि में इसके उपयोग को आज भी प्रासंगिक बताया । प्रीति चौधरी ने एक पशुपालक के पशु से लगाव के अपने अनुभव साझा करते हुये उपस्थिति किसानों से पशुचिकित्सा की आधुनिक तकनीक को अपनाकर किसान की आय दोगुना करने के सरकार के संकल्प को विस्तार से समझाया । उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुये पशुपालकों से भी जागरूक बन कर समय से टीकाकरण कराने का आग्रह किया । भाजपा प्रवक्ता सुधीर कुमार गर्ग ने वर्गीकृत वीर्य के उपयोग से केवल बछिया पैदा करने हेतु लगने वाले 300/- के शुल्क को युक्तिसंगत बताते हुये इसे सरकार का एक क्रांतिकारी कदम बताया जिससे भविष्य में निराश्रित गौवंश की समस्या के समाधान में बड़ा परिवर्तन आयेगा । भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष डा रवीन्द्र चौधरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम में पशुपालकों की अधिक सहभागिता का आग्रह किया जिससे पशुपालन से अधिक आय प्राप्त की जा सके ।
पशुचिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा 342 पशुओं को शिविर के पंजीकरण किया । पशुचिकित्सा, बांझपन निवारण, गर्भ परीक्षण, कृत्रिम गर्भाधान ,टैगिंग आदि कार्य एवं संबंधित दवा वितरण निःशुल्क किये गये ।
पशुचिकित्सा का कार्य डा आशीष अशोक एवं डा जनार्दन सिंह, बांझपन निवारण डा के के सारस्वत एवं डा प्रीती गंगवार, पैथोलाॅजी डा पुनीत वार्ष्णेय ने संभाला ।
पशुओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य पशुधन प्रसार अधिकारी नेहा शर्मा, डी पी सिंह, धीरेन्द्र सिंह , दवा वितरण का काम पशुधन प्रसार अधिकारी उदयसिंह राना, दिनेश यादव ने संभाला । अन्य साजसज्जा में चंदन सिंह , संतोंष कुमार ने योगदान किया ।
प्रायवेट कंपनियों का भी विशेष योगदान रहा । पशुपालकों में जागरूकता पैदा करने के लिये मैनकाइंड, हिमालया, इंटास फार्मा ने अपने अपने स्टाल लगाये थे । डा के के सारस्वत ने सभी कंपनीज के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध पशुपालक जीवन सिंह एवं मेले का का संचालन डा पुनीत वार्ष्णेय ने किया । संयोजक डा आशीष अशोक ने सभी आगंतुकों एवं पशुपालकों का आभार व्यक्त किया ।

इनपुट : रंजीत कुमार

यह भी पढ़े : Tha most Amazing tourist places in tha world

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp