Visitors have accessed this post 499 times.
हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ मथुरा माट ब्रांच से निकलने वाले रजवाहा मीरपुर से वेदई का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्य योजना तैयार कर मनरेगा के माध्यम से सफाई कराते हुए पानी टेल तक पहुंचने के निर्देश दिए।निरीक्षण में उपस्थित एई मथुरा सुनील कुमार ने बताया कि यह रजवाहा मथुरा माट ब्रांच से निकलता है जिसकी कुल लंबाई लगभग 46.400 किलोमीटर है। 0 से 35.500 किलोमीटर तक वर्तमान में पानी की सप्लाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस रजवाह़े का पानी विदाई के पास करवन नदी में गिरता है। उन्होंने बताया कि मीरपुर से वेदाई तक लगभग 13.500 किलोमीटर तक पटरी खराब होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि पटरी की मरम्त/सिल्ट सफाई हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था । जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है परन्तु अभी धनराशि प्राप्त नही हुई है। उन्होंने बताया कि रजवाहा की पटरी कमजोर होने के कारण 50 से 60 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है। जहा तक पानी की सप्लाई की जा रही हैं वहा तक माह नवंबर 2020 मे सिल्ट की सफाई कराई जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से पानी सप्लाई के बारे में जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष पानी आया था उससे पूर्व कई वर्षों से पानी नहीं आया था। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मीरपुर से लगभग 1.50 से 2.0 किलोमीटर आगे ग्राम पंचायत एदलपुर तथा ग्राम पंचायत मडनई के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया। एई सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिया निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है । तथा उसके निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। धनराशि अभी प्राप्त नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण सन 1962 में हुआ था। जिलाधिकारी ने एई सिंचाई को धनराशि प्राप्त होते ही जल्द पुलिया का निर्माण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एई को एक्सईएन से समन्वय स्थापित कर मनरेगा के माध्यम से नहर की सफाई/पटरी दुरस्त कराने की कार्य योजना तैयार करते हुए फाइल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने मीरपुर के पास रजवाहा में बनी ब्रांच के माध्यम से करवन नदी में पानी छोड़ने के निर्देश दिए । जिससे कि नदी का पानी साफ किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर. बी. भास्कर, उपजिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार, एई हाथरस पुष्पेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार तथा अन्य संबंधित कर्मचार उपस्थित रहे।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp