Visitors have accessed this post 417 times.

हाथरस : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स की मासिक बैठक अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई जिसमें 14 फरवरी को द्वितीय कपल रक्तदान शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गई

राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा के ए डी एच आर अपने कार्यों से नित नए आयामों को प्राप्त कर रही है हमारी रक्तदान की मुहिम को भारी जनसमर्थन मिल रहा है 14 फरवरी व्यक्ति अपने तरीके से मनाता है लेकिन ए डी एच आर की मुहिम उन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित होकर कार्य करने की है लोग अपना खून बहा देते हैं अपने यार की खातिर हम अपना खून देंगे अपने सैनिकों की खातिर इसी थीम को लेकर ए डी एच आर 14 फरवरी को द्वितीय कपल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में कर रहा है जिसमें 21 कपलों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिसमें हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जी व उनकी पत्नी का नाम सम्मिलित है
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि जनहित में ऐसी नई-नई मुहिमों को जनपद वासी काफी सराहा रहे हैं और उनके जनसमर्थन से ही ऐसे अनोखे और विरले कार्यक्रम संपन्न हो पाते हैं
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता गोयल ने कहा कि महिला इकाई भी इस अद्भुत कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग कर रही है
बैठक में नए सदस्य के रूप में महेश चंद अग्रवाल (केवल वालों) का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । 
बैठक में शैलेंद्र सांवलिया,कौशल किशोर गुप्ता,डा.पी.पी.सिंह, इन्द्रेश चौधरी, कमलकांत दोवराबाल,अजय गुप्ता, अमन खण्डेलवाल, अमित अग्रवाल, अमित गर्ग,उपवेश कौशिक, अनिल अग्रवाल, आशीष वार्ष्णेय, बालप्रकाश,सुबोध अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, गिरीश राया वाले, गोपाल अग्रवाल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय, भानु प्रकाश, राजेश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, नवीन गुप्ता, पी.सी.छावडा़,पीयूष गुडिहा,रतन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़ें : क्यों दिया आढ़तियों ने मंडी सचिव को ज्ञापन

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp