Visitors have accessed this post 947 times.
हाथरस : आज हाथरस आढतिया एसोसिएशन द्वारा मण्डी निदेशक के नाम एक ज्ञापन यशपाल सिंह सचिव मण्डी को दिया । ज्ञापन में मांग की गई कि ऑनलाइन प्रक्रिया व्यवहारिक दृष्टि से सही नहीं है पहले एक किसान द्वारा लाई गई अलग-अलग जिंसों की एक ही 6-R काटी जाती थी लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रत्येक जिंस की अलग-अलग 6-R काटनी पड़ रही है इसी तरह एक क्रेता व्यापारी द्वारा एक जिंस की अलग-अलग दरों पर खरीद की 9-R एक ही बनाई जाती थी लेकिन इस ऑनलाइन व्यवस्था में अलग-अलग 9-R बनानी पड़ रही है और पहले 6-R उसके बाद 9-R और उसके बाद गेट पास बनने की प्रक्रिया व्यवहारिक दृष्टिकोण से सही नहीं है । इस प्रक्रिया से त्रेता व्यापारियों द्वारा खरीदा गया माल पूरे दिन मंडी में ही पड़ा रहता है और रात्रि में व्यापारियों द्वारा लोड किया जाता है । जिससे माल की डिलीवरी में देरी हो जाती है ।और ऑनलाइन पोर्टल भी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा है लोगों को आईडी पासवर्ड भी पूरी तरह से प्राप्त नहीं हुए हैं इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए उसके बाद ही ऑनलाइन प्रक्रिया को लागू किया जाए साथ ही साथ मांग की गई क्या यह ऑनलाइन प्रक्रिया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2021 से लागू की जाए जिससे व्यापारी सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर कर सकें और आढतियों को भी कोई दिक्कत ना हो ऐसी मंडी सचिव को दिए ज्ञापन में की गई है मंडी सचिव यशपाल सिंह ने भरोसा दिया है कि यह ज्ञापन मंडी निदेशक को भेजकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में भीकम्बर सिंह, उमाशंकर वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, प्रवीन वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, नरेन्द्र बंसल,अमित शर्मा, संजय वार्ष्णेय, जानकी प्रसाद, कुलदीप,भोला यादव, मदन भैया जी,भोला शंकर,दिनेश यादव, मुरारी लाल,विनोद शर्मा,सुन्दर लाल,भानु प्रकाश,अरूण अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, नवनीत वार्ष्णेय, विशाल सैनी, प्रहलाद खण्डेलवाल, पवन वार्ष्णेय ऐंहन,पवन कच्चा आढती,मयूर गोयल, योगेश बंसल, प्रमोद अग्निहोत्री, प्रवीन अग्रवाल, विशन वार्ष्णेय, अनिल गुप्ता, कुमर पाल,विनोद वौहरे,आदि सैकड़ों आढती उपस्थित रहे
input : brajmohan thinua
यह भी देखे : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp