Visitors have accessed this post 310 times.
सासनी : के०एल०जैन इंटर कॉलेज परिसर में संचालित भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें कैडेट्स को व्यवस्थित जीवन में देश की एकता और अखंडता के साथ जीवन में सेवा कार्रों से संबधित नियमों की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गुरुवार को कालेज प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन ने बताया कि शिविर में छात्रों को स्काउट संबंधी प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न जनहित के मुद्दों की जानकारी जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यवस्थित जीवन एवं सेवा कार्यों के लिए स्काउट गाइड के नियम जरूरी हैं। उन्होंने सभी छात्रों को गंभीरता के साथ भाईचारे और प्रशिक्षण लेने को कहा। एस्कॉर्ट प्रभारी संजय जैन ने बच्चों को दहेज उन्मूलन, नारी शिक्षा, पर्यावरण बचाओ, कुष्ठ नियंत्रण, बेटी-पढ़ाओ बेटी-बचाओ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन और एकता की भावना का होना अति आवश्यक है। इसके साथ ही छोटे-बड़ों का आदर करने पर स्काउट गाइड शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित होता है। प्रोजेक्ट तैयार करने की विधि, परेड, रस्सी द्वारा गांठें, विभिन्न धुनों में तालियां बजाने का प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत के नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड का इतिहास, ध्वज, सेल्यूट, वर्दी एवं राष्ट्रगान की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्काउट गाइड को स्वच्छता, हिमालय बचाओ, पॉलिथीन उन्मूलन, सड़क सुरक्षा आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। ताकि वे आने वाले समय में इन विषयों को लेकर जनजागरुकता अभियान चलाएं। कार्रक्रम में डा. दीपक जैन, स्काउट प्रभारी संजय जैन, अम्बुज जैन, पंकज जैन, शैलेश अवस्थी, नारायण माहेश्वरी,डीपी सिंह, शैलेश जैन, राजकिशोर शर्मा, अंकुर जैन, सुरेश शर्मा, चंद्रपाल सिंह, श्यामनरेश शर्मा, आशीष भार्गव, मनोज जैन एवं समस्त स्टाफ के लोग मौजूद थे।
input : avid hussain
यह भी देखे : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp