Visitors have accessed this post 350 times.

सासनी :  आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के बैनरतले राशन डीलरों ने तहसील दिवस में डीएम से वित्तीय वर्ष 2015-16 में अतिरिक्त वीपीएल एवं एपीएल की जमा धनराशि को वापस करने की शिकायत की है।मंगलवार को राशन डीलरों ने कहा है कि वर्ष 2015-16 में राशन विक्रेताओं ने धनराशि जमा करा ली गई मगर विके्रताओं को अतिरिक्त वीपीएल व एपीएल का खाद्यान नहीं दिया गया। नही आज तक इसके सापेक्ष जमा कराई गई राशि जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा वापस कराने की कोई कार्रवाई की गई। जबकि इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर शासन तक कर दी गई। मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है। शिकायत करने वालों में जगदीश चंद्र, विजय यादव वेदपाल कनाडिया, रामस्वरूप, उमेश सिंह आदि राशन डीलर मौजूद थे।

यह भी पढ़े : हाथरस के रेस्टोरेंट के खाने के क्यों लोग है। दीवाने

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp