Visitors have accessed this post 342 times.

सासनी : मंगलवार को तहसील परिसर में डीएम दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें डीएम रमेश रंजन ने विभागीय अफसरों को कडे निर्देश देते हुए फरियादियों की समस्याओं को समवद्धता के रहते ही निबटाने को कहा। उन्होंने कहा कि फरियादी की समस्या का समाधान होने के बाद फरियादी से फोन पर संतुष्टि अवश्य कर लें जिससे वह फिर से शिकायत न कर सके। मंगलवार को तहसील दिवस में शिकायत करते हुए सिद्धमढैया सासनी देहात के इकबाल अहमद ने कहा है कि सासनी देहात के पीछे सिद्ध मढैया का विकास उसकी स्थिति चिन्हित न होने के कारण रूका हुआ है। जिसके लिए वह कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके है। मोहल्ला छिपैटी जैनपुरी की श्रीमती कमला देवी ने शिकायत की कि उसके पति की मौत के बाद उसे पारिवारिक पेंशन नहीं मिल पा रही है। 1990 से वह लगातार अफसरों के चक्कर लगा रही है। मगर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजबाला ठेनुआं ने जगीपुर, खोरना, रूहेरी, नगला उम्मेद, आदि सहित करीब तीस चुनाव बूथों पर हैंडपंप की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। रूदायन निवासी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने सासनी से घंटरवाग जाने वाली खुर्द बुर्द सडक के ठीक कराने की मांग की। इस दौरान एसडीएम राजकुमार यादव, तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, पुलिस एसपी विनीत जैसवाल, कानूनगो शिवा यादव लेखपाल तथा संबधित विभागों के अफसर मौजदू थे

input : avid hushen

यह भी पढ़े : हाथरस के रेस्टोरेंट के खाने के क्यों लोग है। दीवाने

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp