Visitors have accessed this post 638 times.
हाथरस जंक्शन : पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम थाना हाथऱस जंक्शन पर सलामी में लगाई गई । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क व कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया ।तथा महिला हेल्प डेस्क पर बने रजिस्टर का अवलोकन किया गया एवं ड्यूटीरत महिला आरक्षी एवं प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कम्प्यूटर कक्ष की चैकिंग के दौरान कम्प्यूटर उपकरणों के उचित रखरखाव हेतु तथा कम्प्यूटर पर केस डायरी तथा प्रहरी एप में फीडिंग एवं सीसीटीएनएस सम्बन्धी समस्त फार्म समय से फीड करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित प्रार्थना पत्र एवं डायल 112 से सम्बन्धित इवेन्ट समय से फीड करने हेतु कां0 क्लर्क/कां0 सीसीटीएनएस को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, उ0नि0 कक्ष, बैरक, मैस, शौचालय, विवेचना कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखो/रजिस्टरों जैसे- अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, फ्लाईशीट रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर, हत्या बल्वा रोकथाम रजिस्टर, राजनैतिक सूचना रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर इत्यादि को चैक कर हैड मोहर्रिर/कां0 क्लर्क को समय से अभिलेखो/रजिस्टरो को अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित उ0नि0 गणो से शस्त्रो के बारे में पूछते हुये उनसे शस्त्र खुलवाकर व बन्द कराने की कार्यवाही करायी गयी । तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समस्त चौकी इंचार्ज को एक चुनाव रजिस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा कैमरो की दिशा व दशा सही रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाने पर उपस्थित कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया उनके द्वारा जो समस्या बतायी गयी उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों से उनके क्षेत्रो मे अपराध से सम्बन्धित जानकारी ली गयी । तथा कहा गया कि चौकीदार पुलिस के आँख और कान है, गांव की हर छोटी व बडी घटनाओ एवं अन्य अप्रिय घटनाओ एवं आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगो एवं पूर्व में अराजकता फैलाने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा समय से उनके कृत्यो के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित आरक्षी गणो की उनकी बीट बुक को चैक किया गया तथा उनसे क्षेत्र के लाइसेंस धारक/हिस्ट्रीशीटर व सम्भ्रान्त व्यक्तियो के बारे में जानकारी की गयी तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र मे आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगो पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान कां0 प्रवीण कुमार की बीट बुक की प्रविष्टियों को देखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रंशसा की गयी । एवं सभी को इसी प्रकार प्रविष्टयां करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । थाना परिसर भ्रमण के दौरान माल मुकदमाती के सही रख-रखाव हेतु तथा लावारिस वाहनो का जल्द से जल्द निस्तारित कराने हेतु एवं साफ सफाई के लिये विशेष रुप से निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा भूमि विवादो में समयबद्ध कार्यवाही, टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण करने/कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमो में प्रभावी पैरवी, महिला सम्बन्धी अपराधो में त्वरित कार्यवाही, एन0सी0आर0 के प्रकरणो में प्रभावी कार्यवाही करते हुये सतर्क दृष्टि रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल से छूटे हुये अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमो की प्रभावी पैरवी करते हुये साक्ष्यों को समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । आगामी पंचायत चुनावो मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखते हुये निष्पक्ष होकर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त पुलिस कर्मियो को क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण/गस्त करे तथा क्षेत्र में जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान सुरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ राजीव यादव, प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन (व0उ0नि0 आदेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन) सहित समस्त चौकी इन्चार्ज व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इनपुट :- धर्मेंद्र प्रताप
यह भी पढ़े : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp