Visitors have accessed this post 372 times.
सासनी : कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को सुबह कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों एवं निजी चिकित्सकों के कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। इस दौरान कोरोना वैक्सीन का पहला टीका नारायण नर्सिंग होम के डा. जितेन्द्र सोलंकी तथा दूसरा टीका स्वास्थ्यकेन्द्र में मौजूद डा. एमआई आलम को लगाया गया। इसके बाद अन्य चिकित्सकों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों व अस्पताल कर्मचारियों सहित पहले दिन 150 लोगो के टीके लगाए गये। जिनमें सबसे पहले चिकित्साकर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि चिक्तिसा विभाग से जुडे कर्मचारियों एवं अन्य के टीकाकरण के बाद पुलिस प्रशासन व आम जनता के लिए टीके लगेंगे। टीकाकरण कार्यक्रम में सी.एस.सी प्रभारी एसपी सिंह, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, लैव असिस्टेंट आकाश कौशिक ,ओम प्रकाश, प्रीति, अंजलि, बीपीएम प्रदीप शर्मा, रेनू सेंगर, आदि सी.एस.सी के कर्मचारी रहे मौजूद।
input ; avid husen
यह भी पढ़े : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp