Visitors have accessed this post 353 times.
सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन। 150 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन।
गुरुवार को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना का टीकाकरण किया गया जिसका शुभारंभ फीता काटकर एम ओ आई सी एस पी सिंह द्वारा किया गया। एमओआईसी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 150 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।है जिसमें 125 – 125 की दो टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया गया कि जहां टीकाकरण होना है वहां ऑब्जर्वेशन रूम और वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं। जहां सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी को हेल्प डेस्क पर जाना होगा जहां उसका आधार कार्ड वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र चेक किया जाएगा और यह भी चेक किया जाएगा कि उसका नाम लिस्ट में है या नहीं फिर उसके बाद उसको वेटिंग रूम में भेजा जाएगा। जब उसका नंबर आ जाएगा तो उसे कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद आब्जर्वर के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में भेज दिया जाएगा जिससे वहां उसको 1 घंटे तक रोका जाएगा और देखा जाएगा कि वैक्सीन लगने के बाद उसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। अगर उसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है तो उसे फिर अपने घर भेज दिया जाएगा। टीकाकरण के दौरान उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार यादव को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया,नोडल अधिकारी एसी एम ओ मधुर सिंह, बीएसए अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, सीएससी प्रभारी एसपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, चंद्रशेखर, आकाश ,कैलाश चंद, प्रीति, रेनू सेंगर, ज्योति एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp