Visitors have accessed this post 921 times.
हिमाचल प्रदेश : बॉलीवुड निर्देशक मनीष कुमार वर्मा अब एक नई वेब सीरीज पर काम करने जा रहे है । अभी हाल ही में कमाक्षी वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके है । मनीष वर्मा काफी चुनिन्दा विषय पर काम कर रहे है वो सिनेमा के माध्यम से समाज मे चल रही कुछ कुरीतियों को दूर करना चाहते है । और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहते है । गौरतलब है कि आजाद भारत में महिलाएं दिन-प्रतिदिन अपनी लगन, मेहनत एवं सराहनीय कार्यों द्वारा राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। मगर अभी भी कंही न कंही अभी महिलाओं के साथ अत्याचार और शोषण किया जा रहा है ।हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांवों में रहने वाली एक शादी शुदा स्त्री ‘ कजरी ‘ की है ये कहानी है ।वेब सीरीज ” कजरी ” को एम .के . वी आर्ट्स फ़िल्म और खोटा सिक्का फ़िल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बनाया जा रहा है । जिसके निर्माता नवदीप राहर और मनीष कुमार वर्मा है । इस वेब सीरीज की लेखक है बॉलीवुड अदाकारा अराधना सचान है ।जिन्होंने अपनी लेखनी से इस स्क्रिप्ट में चार चांद लगा दिए है । इससे पहले अराधना सचान कोरोना पर बनाई गई फ़िल्म बाबा चट पटी और आत्मनिर्भर भारत का कॉन्सेप्ट दे चुकी है । जो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम लेवल पर सम्मान प्राप्त कर चुकी है । इस वेब सीरीज का निर्देशन का कार्य बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मनीष कुमार वर्मा करने जा रहे है । जो की इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मो का निर्देशन कर चुके है
।हाल ही में सुर्खियों में चल रही है कामाक्षी का निर्देशन और लेखन का कार्य मनीष वर्मा ने किया है जो कि मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी । इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार अराधना सचान करने जा रही है । तथा उनकी माँ का किरदार मीरा जैन करने जा रही है ।बाकी अन्य कलाकार , टेकराज शर्मा , अतुल वत्सल , निशा , ममता , रवि सैनी इत्यादि कलाकार है ।इस प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट हैड और कॉस्टिंग डायरेक्टर अराधना सचान है कैमरामैन संजय कुमार साहनी है तथा मेक अप मैन आशु सन्नाटा है । इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में की जा रही है इस वेब फ़िल्म के 10 एपिसोड बनाये जाएंगे । इसके अलावा और कई सारी शार्ट फ़िल्म और मोटिवेशनल फ़िल्म को हिमाचल में शूट किया जाएगा ।
इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट
यह भी पढ़े : ठंड के मौसम में कैसे बनाएं अपनी त्वचा को बेहतर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp