Visitors have accessed this post 403 times.
सासनी/ मडराक : नगर पंचायत मडराक क्षेत्र के गांव नोहटी में अस्थायी गौशाला में बडे ही हर्षाेल्लास के साथ 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां गौसेवकों ने गोवंश और गायों की पूजा अर्चना की।
मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर गौशाला मुख्य संरक्षक विमल महाजन ने ध्वजारोहण कर गौसेवकों के साथ शहीदों को याद किया किया। गौशाला में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्रक्रम के माध्यम से गौसेवा और उससे मिलने वाली वस्तुओं तथा पुण्य के बारे में जानकारी दी। विमल महाजन ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को गोपालन, गोसेवा व गोरक्षा के उपायों पर ध्यान देना चाहिये। गोरक्षकों के प्रति श्रद्धा का भाव रखकर उन्हें सहयोग व समर्थन देना चाहिये। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि गाय से हमें ज्ञानवर्धक, बुद्धिवर्धक व शरीर का पोषक अमृततुल्य दुग्ध मिलता है। संसार में इसके समान अन्य कोई पोषक पदार्थ नहीं है। बिना दांत वाला बच्चा व बूढ़ा भी गोदुग्ध पाकर स्वस्थ व सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है। इस मौके पर प्रेम शर्मा, अमरीश गुप्ता, अजीत सिंह तोमर, अमरजीत सिंह तोमर, जगजीत सिंह तोमर, गौरव तोमर ठेकेदार एसपी शर्मा, एवं गोशाला कर्मचारी मोहित, राहुल, रमेश, कुनाल आदि उपस्थित रहे।
इनपुट :- आविद हुसैन
यह भी पढ़े :क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp