Visitors have accessed this post 600 times.
कालपी (जालौन) : संगठन के प्रति गति प्रदान करने हेतु समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा के अनुमोदन पर जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव की संतुष्टि पर कालपी मोहल्ला हरीगंज निवासी भानु प्रताप यादव (श्याम यादव) को समाजवादी पार्टी के विधानसभा महासचिव पद का भार सौंपा गया श्याम यादव 88-89 से राजनीति के क्षेत्र में सपा संरक्षक मुलायम सिंह जी के क्रांति रथ यात्रा सक्रिय राजनीति से जुड़े है। अपने मृदुल और मिलनसार स्वभाव की दम पर कालपी नगर पालिका के सभासद चुने गए समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक श्याम यादव 20 साल पहले समाजवादी व्यापार सभा के नगर महासचिव रह चुके हैं पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम करने से पार्टी हाईकमान ने इन्हे विधानसभा महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी देकर विश्वास व्यक्त किया है। इसी कड़ी मे आपको बता दे नगर कालपी के पुराने समाजवादी सिपाही जो अपने छात्र जीवन से ही राजनीति मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।अपना एक अलग ग्रुप बना कर छात्र जीवन मे कई छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित करा चुके है।
हालांकि जब इनकी उम्र बमुश्किल 15 वर्ष थी और उस जमाने से जनता दल से आज की समाजवादी पार्टी तक हरीगंज बूथ का बस्ता अनवरत रूप से विधानसभा और लोकसभा चुनाव मे इन्ही को सौंपा जा रहा है और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते चले आ रहे है।सामाजिक गतिविधियो मे भी बगैर किसी भेदभाव के हमेशा जरूरतमंदो के लिए आगे रहते है। सभासद श्याम यादव के कंधों पर एक बार फिर से पार्टी ने पुनः विश्वास करते हुए समाजवादी पार्टी के विधानसभा महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी पंचायत चुनाव के पहले आज सौंपी गई। इस खुशी मे जिला महासचिव जैनुलाब्दीन, नगर अध्यक्ष हाजी अजमत खान, अजीत यादव, शिवबालक सिंह यादव, समर सिंह चौहान गुड्डू (महेवा) संतराम यादव ,थान सिंह यादव (तिराई), राम सिंह यादव (चतेला),पुष्पेन्द्र सिंह,कंचन श्रीवास्तव समेत लोगो का बधाई देने का ताता लगा रहा।
यह भी पढ़े : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp