Visitors have accessed this post 349 times.

सिकंदराराऊ : आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही धांधली को लेकर यूआईडी दिल्ली की टीम ने डाकघर एवं लोकवाणी केंद्र पर छापामार कार्यवाई की। जिससे हड़कंप मच गया। टीम ने कासगंज रोड स्थित एक लोक वाणी केंद्र पर पहुँचकर आधार कार्ड बनाने की मशीन को बन्द कर दिया। टीम को अवैध रूप से आधार कार्ड बनाए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। लोकवाणी केंद्र संचालक लोगो की जेब पर जमकर डाका डाल रहे है। लोकवाणी केंद्रों पर आधार कार्डो में संसोधन के नाम पर लोगो से मनमाफी फीस वसूली जा रही है।

INPUT – अनूप शर्मा