Visitors have accessed this post 410 times.
सिकंदराराऊ : अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु पूरे देश में धनराशि एकत्रित करने को अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्रीराम के भक्त राम लला की जन्मभूमि के लिए श्रद्धापूर्वक सहयोग प्रदान करने में जुटे हुए है। अभियान के तहत सिकंदराराऊ खण्ड प्रमुख मुकेश चौहान को श्री साँईराम ईंट उद्योग के मालिक अभिलाष सिंह चौहान एवं ओमकार सिंह चौहान ने श्री राम जन्म भूमि निर्माण हेतु 51 हजार रुपए की सहयोग राशि में चैक सौपा। इस दौरान खण्ड प्रमुख मुकेश चौहान ने कहा कि समूचे भारत के श्रद्धालु श्रीराम को उनकी जन्म भूमि पर विराजमान करने हेतु जोर शोर एवं श्रद्धापूर्वक बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। इस धर्म के कार्य मे सहभागिता करने वालो का सदैव श्रीराम कल्याण करते है। सभी को इस धर्म के कार्य में बढ़चढ़ कर सहभागिता करनी चाहिए।
INPUT -अनूप शर्मा