Visitors have accessed this post 438 times.

हाथरस : जनपद की पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान आपरेशन साइबर कवच के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आज तहसील दिवस में साइबर अवेयरनेस के संबंध् में सभी विभागों के अधिकारियों को जानकारी दी गई और इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा साइबर अपराधें से जागरूकता हेतु पंपलेट भी वितरित किए गये।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आज तहसील सादाबाद में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी रमेश रंजन की उपस्थिति में आपरेशन साइबर कवच के तहत मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को साइबर अपराध् संबंधी जानकारी दी गई तथा बताया कि ओटीपी एवं बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी किसी के साथ इंटरनेट पर अथवा फोन पर साझा न करें। सभी को बताया कि वित्तीय लेन-देन का चलन तेजी से इंटरनेट के जरिए बढा है। अतः विशेष सावधनियों एवं सतर्कता की आवश्यकता है, जिसके लिए साइबर अवेयरनेस की जानकारी बहुत ही जरूरी है।

यह भी देखें : हाथरस में इससे सस्ता घरेलू सामान और कहीं नहीं मिलेगा

इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों से आव्हान किया कि दी गई जानकारियों को अपने कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को जरूर बताएं, जिससे कि जानकारी के अभाव में कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी साइबर अपराध् का शिकार न हो सके। सभी मौजूद अधिकारियों को साइबर अवेयरनेस के संबंध् में पोस्टर भी वितरित किए गए और साथ ही अपेक्षा की गई कि कार्यालय के बाहर सुलभ दर्शनीय स्थान पर पोस्टर लगाये जाएं जिससे कि इन सरकारी कार्यालयों पर आने वाले सभी व्यक्ति पोस्टर में दी गई जानकारियों को पढ़ें और इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर रामभरोसे मुख्य विकास अधिकारी, डा. ब्रजेश राठोर सीएमओ, एसडीएम राजेश कुमार, सीओ सिटी रुचि गुप्ता, वी.एन. रैपुरिया ;खण्ड शिक्षाधिकारी, ए.के. शर्मा ;ए.ई. रीडरद्ध, राजकुमार यादव ;जेई जल निगम, बी.एन. कटियार ;खाद्य सुरक्षाधिकारी, बलवीर सिंह ;एसीओ चकबन्दी, राहुल सिकरवार ;वरिष्ठ सहायक सेवायोजन, आर.के. निरंजन ;अधिसासी अभियन्ता यूपी सिडको अलीगढ, के.के. कुलक्षेष्ठ ;जिला कार्यक्रम अधिकारी, संजेश चन्द्रा ;एक्साइज इंस्पैक्टर, योगेश कुमार ;सिंचाई/नलकूप विभाग, सुबोध् पाठक ;खण्ड शिक्षाधिकारी, संजय सिंह यादव ;सहायक अभियन्ता नलकूप विभाग, अजीत कुमार ;सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, सोनू अत्री ;सीडीपीओ, श्रीमती शान्ती देवी ;सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

इनपुट : राजदीप तोमर

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp