Visitors have accessed this post 526 times.
सासनी : करीब ग्यारह माह पूर्व घर से किसी कारणवश गायब हुए युवक को पुलिस ने नोडया से ढूंढ निकाला और उसे परिजनों के सुपुर्दगी में दे दिया।
म्ंगलवार को एसएचओ गौरव सक्सैना ने बताया कि करीब ग्यारह माह पूर्व फरवरी 2020 में गांव बसंई काजी निवासी श्यामसुंदर का पुत्र ज्ञान प्रकाश किसी बात को लेकर घर से लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने फरबरी 2020 में सासनी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला श्री हनुमान चैकी क्षेत्र का होने के कारण इसकी जांच और लापता युवक की तलाश की जिम्मेदारी श्री हनुमान चैकी इंचार्ज एसआई मुकेश बाबू को दी गई। चैकी इंचार्ज ने अपने अथक प्रयास और सूझबूझ से युवक का पता लगाया जिसकी जानकारी नोयडा में होने की हुई। एसआई अपने साथ अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर नोयडा गये। जहां उन्होंने ज्ञान प्रकाश को ढूढ लिया और कोतवाली ले आए। जहां पुलिस ने ज्ञान प्रकाश को उसके परिजनों को सौंप दिया। ज्ञापन प्रकाश की वापसी से परिजनों में खुशी की लहर है परिजनों ने पुलिस की काफी सराहना की है।
input : avid hussain
यह भी देखे : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp