Visitors have accessed this post 479 times.
कासगंज : कोरोना कांल के कारण 23 मार्च 2020 से संपूर्ण भारत में रेल का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अब पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया है। लेकिन इससे छोटे स्टेशनों के आम यात्रियों को लाभ नहीं मिल रहा है। अपनी अपनी जीविको पार्जन के लिए पैसेंजर ट्रेनों से प्रतिदिन गरीब मजदूर एवं छात्र/छात्रा पढ़ने हेतु जाया करते हैं। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधित कार्य के लिए भी बड़े शहरों में जाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से क्षेत्र के लोगों को काभी परेशानी हो रही है।
देश के प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से निवेदन है। कि अतिशीघ्र पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाय। जिससे गरीब व आम जनता एवं छात्र/छात्राओं को लाभ मिल सके।
यह भी देखे : मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत