Visitors have accessed this post 424 times.
हाथरस : आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महो एवं हाथरस जंक्शन पर औचक निरीक्षण किया जहां साफ सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई
तथा Covid-19 सम्बंधी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई और महिला चिकित्सा अधिकारी सूफिया क्वेश्चन मौके पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गईं तथा बिजली की व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई – 18 घंटे से कम बिजली की आपूर्ति। जनरेटर की आपूर्ति पूरे परिसर जैसे किसी समरसेबल इत्यादि तक नहीं पाई गई । जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति बेहद खराब पाई गई – पानी का नहीं आना, नल नहीं लगे होना एवं साफ-सफाई का ना होना पाया गया और दूसरी मंजिल पर स्थित वार्ड की स्थिति बेहद ही आसंतोषजनक पाई गई – वार्ड में बिस्तरों का नहीं लगाया जाना, ना ही उनका कोई रख रखाव एवं एआरवी दवाइयों की कमी पाई गई और SLT – दैवी सिंह अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गया एवं सीएचसी को जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : सासनी : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हुए प्रस्ताव पास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp