Visitors have accessed this post 433 times.
कानपुर : आज शास्त्री नगर तिराहे पे श्रमिक कालोनी बचाओ आंदोलन के पांचवे चरण को प्रारम्भ करते हुए एक सभा का आयोजन हुआ । जिसके मुख्यअतिथि प्रख्यात समाजवादी चिंतक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष श्री रघु ठाकुर और विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे। जिसमे वक्ताओं ने दिल्ली और उड़ीसा के तर्ज पर मालिकाना हक होने की मांग उठाई। संस्था के अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने अपनी बात कहते हुए संबोधित किया कि कोई भी कालोनी वासी किसी भी कीमत पर सर्किल रेट पर मालिकाना स्वीकार नही करेगे।अगर कोई विवाद है तो इसके लिए श्रम विभाग स्वमं जिम्मेदार होगा।। संस्था के महामंत्री मिंटू बाजपेई,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय,लायर्स एसोसियन के पूर्व उपाध्यक्ष देवनारायण पाल ने अपनी बात कहते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि शासन व प्रशासन के लोग श्रमिक कालोनी का गलत सर्वे करते हुए सिर्फ पांच प्रतिशत लोग मूल आवंटी होना बताते है।।।जबकि 60 प्रतिशत लोग निवासी यहाँ मूल आवंटी यहाँ रहते है।।। रघु ठाकुर ने इस आंदोलन को पूरा समर्थन देने का वादा किया और श्रमिक कालोनी के निवासियों की मांग जायज है इन्हें 09 फरवरी 1978 के आदेश के तहत स्वामित्व मिलना ही चाहिए। किसान आंदोलन मे शहीद किसानों के प्रति शोक प्रकट किया। सभा के अंत मे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने भाषण मे आंदोलन की मांगो को जायज मानते हुए इसे सरकार से अविलंब स्वीकार कर लेने की अपील की। इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात की।इसे राज्य सभा मे उठाने का आश्वाशन दिया।
सभा के अंत मे रघु ठाकुर व संजय सिंह हाल मे ही अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा के माता के निधन पर उनके घर जाकर श्रृंधाजली दी।। सभा मे ड़ा सचिन शर्मा, दीपक शिरोमणि,मोनू शिरोमणि,अजय सविता , संदीप सविता,रोहित शर्मा,रमाकांत दुबे,गुलाब वर्मा,आदि लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे।
इनपुट :- विजय कुमार
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp