Visitors have accessed this post 763 times.
Brisbane river Australia
यह नदी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित है यह नदी ऑस्ट्रेलिया की नदियों में से सबसे खूबसूरत नदी है इस नदी को फोटोग्राफी के लिए बहुत पसंद किया जाता है लेकिन इस नदी के पीछे छिपी है एक बहुत बड़ी सच्चाई जिससे आप जानकर हैरान रह जाएंगे इस नदी के पास जाने से हर कोई डरता है अगर इस नदी में कोई गलती से पैर भी डाल दी तो समझो उसने अपनी मौत को दावत दे डाली है ऐसा हम आपसे इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इस नदी में अधिक संख्या में चार पाई जाती हैं और वह शार्क मछलियां लोगों का नदी में आने का बेसब्री से इंतजार करती हैं
yellow river China
पीली नदी चाइना में स्थित बांगी के नाम से भी जानी जाती है जो कि पूरे एशिया का तीसरा और पूरे विश्व की सबसे लंबी छठवीं नदी है यह पीली नदी सबसे खतरनाक एवं जानलेवा नदियों में से एक है यह नदी अपने वह क्षेत्र में अपने रास्ते को 27 बार बदलती है इसमें हर साल तेज बाढ़ आती है यह नदी अगर अपना रूद्र रूप धारण कर ले तो इसके रास्ते में आने वाली हर चीज मिट जाती है यहां पर रहने वाले लोगों में से हर साल कई लोग इस बाढ़ के कारण मारे जाते हैं इसे लोग चाइना में दुख की नदी कहकर भी बुलाते हैं
यह भी पढ़े : मृत्यु से पहले होने वाले संकेत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp