Visitors have accessed this post 402 times.
हाथरस : नगर पंचायत मेडु में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक पिछले 7 महीने से ना होने से विकास कार्यों के रुके रहने से नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं ऑफिसर्स में आपसी मतभेद इत्यादि की लगातार शिकायतों के मद्देनजर करीब 3 हफ्ते पहले नगर पंचायत मेंढू में अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं सभी सभासदों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में सभी से निवेदन किया गया था कि सभी लोग जनहित में आपसी सहयोग बनाकर, विकास कार्य जो कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से पूरी तरह रुके हुए हैं । उनको तत्काल प्रभाव से आगे बढ़ाएं और जन समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। 3 हफ्ते में इसमें कोई भी प्रगति ना दिखने के कारण दिनांक 6 जनवरी को अध्यक्ष नगर पंचायत मैंढू एवं अधिशासी अधिकारी मैंधू को तहसील परिसर में बुलाकर विकास कार्य के बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं दोनों में आपसी सहमति बनवाई गई ताकि जनहित के कार्य जो कि काफी समय से लंबित हैं आगे बढ़ सके।उसके बावजूद भी जब कोई प्रगति होती नहीं दिखाई दी तो आज फिर से अध्यक्ष नगर पंचायत एवं अधिशासी अधिकारी को सभी पत्रावलीयों के साथ तहसील में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया । बातचीत के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मेंदू के पुत्र देवेंद्र कुमार ने जबरदस्ती करते हुए एसडीएम के चेंबर में घुसने का प्रयास किया। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने उनके साथ गाली गलौज एवं अभद्रता की। देवेंद्र कुमार जिनको की तहसील में आमंत्रित नहीं किया गया था एवं नगर पंचायत में कोई पद नहीं रखते हैं एवं नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप या रोकने का उनको कोई अधिकार प्राप्त नहीं है कि अनाधिकृत एवं आमदा फौजदारी हो जाने के कारण तत्काल कोतवाली गेट पुलिस को सूचित करते हुए गिरफ्तार करवाया गया । एवं शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया । यह कृत्य सरकारी कर्मचारी नियमावली के बिल्कुल विपरीत है एवं इनकी पहले भी अपने मुख्य कार्य सहायक शिक्षक के कार्यों में शिथिलता एवं उदासीनता एवं स्कूल में नहीं जाने की शिकायतों एवं शासकीय कार्य में अनधिकृत रूप से हस्तक्षेप करने के क्रम में तत्काल सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई, जिसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से देवेंद्र कुमार का निलंबन आदेश पारित किया गया।
इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट
यह भी पढ़े : हाथरस : भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी को पर्यावरण संरक्षण हेतु पत्र सौंपा गया
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp