Visitors have accessed this post 428 times.

सासनी : हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में । थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक हुंडई एक्सेन्ट कार में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 06 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 90 किलो गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त दो गाडी स्विफ्ट डिजायर व हुंडई एक्सेन्ट कार बरामद की है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि अभियुक्तगण गांजा को विशाखापट्टनम से लेकर अलीगढ, मेरठ, एटा व हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे । पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्तों ने अपना नाम पता बताया लोकेश प्रताप सिंह पुत्र किशन सिंह राणा नि0 पारस कालौनी कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस मेनपाल पुत्र तेग सिंह नि0 ग्राम सिखेडा थानापरीक्षितगण जनपद मेरठ मनवीर सिंह पुत्र तेग सिंह नि0 सिखेडा थाना परीक्षितगण जनपद मेरठ कपिल कुमार सिंह पुत्र श्री मलखान सिंह नि0 निजावतपुर बोरना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ विवेक कुमार पुत्र श्री लागूर सिंह नि0 बढौली थाना मढराक जनपद अलीगढ
शिवा सिंह पुत्र मान सिंह नि0 फूलबाग कालौनी गली न0 10 थाना नौचंदी जनपद मेरठ बताया पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है इस दौरन गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम । गौरव सक्सैना प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी जनपद हाथरस । मुनीश चन्द्र, SOG प्रभारी जनपद हाथरस । कृतपाल सिंह व0उ0नि0 थाना सासनी जनपद हाथरस । उ0नि0शान्तीशरण यादव चौकी प्रभारी कस्वा सासनी जनपद हाथरस ।एस आई तसब्बुर अली हल्का प्रभारी सठिया थाना सासनी जनपद हाथरस । शीलेश यादव, एसओजी टीम हाथरस । जवाहर सिंह, एसओजी टीम हाथरस ।
नैपाल सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस । दिनेश कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस ।सचिन शर्मा , एसओजी टीम हाथरस । जोगेन्द्र सिंह , एसओजी टीम हाथरस ।सोनवीर सिंह , एसओजी टीम हाथरस ।चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस । विजय कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस ।प्रदीप कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस । श्यामवीर सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस ।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े : सासनी में रोटरी और इनरव्हील क्लब का संयुक्त रक्तदान शिविर इतवार को

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp