Visitors have accessed this post 460 times.

हाथरस : क्षेत्र के गांव मांगरू निवासी राम प्रकाश माथुर का 16 वर्षीय पुत्र नितेश माथुर सादाबाद के दादा राम विद्यापीठ में कोचिंग करने के लिए प्रतिदिन आता था मंगलवार को वह गांव से 5:30 बजे साइकिल से सादाबाद के लिए आया उसके साथ अन्य छात्र भी थे। छात्रों के मुताबिक वह सादाबाद आया लेकिन कोचिंग सेंटर नहीं पहुंचा।छात्र कैसे व किस प्रकार वापस पहुंचा। यह अभी जानकारी नहीं हो सकी है। छात्र का शव गांव नगला दली से उघई वाले रास्ते पर एक नीम के पेड़ से लटका मिला। खेतस्वामी को जानकारी होने पर उसके द्वारा 112 डायल तथा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे छात्र की जेब में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों से उसकी शिनाख्त नितेश माथुर के रूप में हुई। छात्र की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा इस संबंध में कोई बात बताने से इनकार कर दिया। वहरहाल छात्र ने किस प्रकार किया कि इसका क्या कारण रहा यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है उधर जानकारी मिलने पर दादा राम विद्यापीठ के प्रबंधक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कोचिंग सेंटर के प्रबंधक के अनुसार यह छात्र पहले भी दो बार कोचिंग से भाग चुका है एक बार नेपाल बॉर्डर पर मिला था दूसरी बार नोएडा में मिला था।

input : ranjeet

यह भी पढ़े : वृंदावन के निधिवन का रहस्य जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp