Visitors have accessed this post 756 times.

जालौन : बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी की खंभे पर काम करते समय करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद संविदा कर्मी और परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होने उरई रोड स्थित पावर हाउस के पास म्रतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा लिया। जिससे आवागमन 2 घंटे के लिये बाधित हो गया। इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुयी,तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जाम लगाये संविदा कर्मचारियों को समझा बुझाकर वहाँ से शव को हटाया और म्रतक परिवार को मदद का भरोसा दिया।
मामला जालौन कोतवाली के उरई रोड स्थित पावर हाउस का है। बताया गया कि बिजली विभाग में संविदा पर तैनात सुरेश कुमार ग्राम लौना में शट डाउन कराकर हाईटेंशन लाईन सही कर रहा था उसी दौरान लाईन में करेंट आ गया जिससे उसकी चिपक कर मौत हो गई।इस घटना की जानकारी जब संविदा कर्मी व उसके परिजनों को हुयी वह मौके पर पहुंचे जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्ट्म के लिये भेज दिया। जब शव पोस्टमार्टम के बाद म्रतक के घर पहुंचा तब बिजली विभाग का कोई अधिकारी म्रतक के घर सहायता राशि लेकर नहीं पहुंचा तो सभी संविदा कर्मचारी एक जुट हो गये और उन्होने शव को उरई रोड स्थित पावर हाउस  के सामने रखकर जाम लगा लिया। जिससे उरई मार्ग पर जाम लग गया। संविदा कर्मचारियों के जाम लगाये जाने की सूचना जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियों को हुयी। वह मौके पर पहुँचे और उन्होने जाम खुलवाने का प्रयास किया। 2 घंटे तक समझाने के बाद संविदा कर्मचारियों ने जाम खोला और प्रशासन ने शव को गाड़ी मे रखवाया। जाम लगाये परिजनों कहना था कि म्रतक को मुआबजा के दिया जाये।
इनपुट : विष्णु पाण्डेय
जालौन एवं आस पास की हर छोटी बडी़ ख़बर को अपने मोबाइल पर सबसे पहले देखने एवं पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज एप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।