Visitors have accessed this post 405 times.

सासनी:  विज्ञान क्लब आॅफ सासनी ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी मॉडल प्राथमिक विद्यालय रुदायन नम्बर 2, में कराया गया। जिसमें सासनी विज्ञान क्लब द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से राष्ट्रीय गणित दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मंगलवार को आयोजित आॅन लाईन संगोष्ठी मंच का संचालन समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह एवं सह समन्वयक डॉ सतना द्वारा संयुक्त रूप किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम गणित का जादू रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश कुमार यादव सदस्य दीक्षा वीडियो मेकिंग टीम उत्तरप्रदेश, अमित कुमार प्रवक्ता एमजीजीएस इंटर कालेज अलीगढ़ एवं शांति फाउंडेशन गोण्डा की अध्यक्ष पिंकी देवी एवं सचिव गया प्रसाद आनंद रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय एवं उनकी गणितीय उपलब्धियों के बारे में बताया । डॉ सतना द्वारा प्रतिभागियों को जीवन में गणित का महत्व के बारे में जानकारी दी । जिला विज्ञान क्लब एटा के समन्वयक देवेश यादव ने कहा कि इस कोरोना काल मे इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है । शत्रुंजय शर्मा एवं जादूगर होरीलाल दिवाकर ने बच्चों को गणित के जादू सिखाये। ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी मॉडल प्राथमिक विद्यालय रुदायन नम्बर 2, सासनी की छात्रा कुमारी पायल को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य समस्त प्रतिभागियों पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, चित्रा सिंह अलीगढ़, प्रिया सक्सेना, ऋचा यादव रितिक वार्ष्णेय, इंद्रजीत भाटी, सयूब दिल्ली, मान सिंह एटा, अंश कुमार दिल्ली, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, चंचल शर्मा, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, गया राम धुर्व, अंशिका, शिवानी, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग सह समन्वयक डॉ सतना एवं आदित्य प्रताप सिंह का रहा। कार्यक्रम में अनुपम, आनंद स्वरुप, प्रकाश चैहान, नृपेन्द्र रावत, रणजीत सिंह, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

इनपुट :- आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp