Visitors have accessed this post 1360 times.

  • तैयारी का समय

    10मिनट

  • पकाने का समय

    10मिनट

  • पर्याप्त

    2लोग

    ठंडी ठंडी शिकरण बनाने की सामग्री ( Thandi thandi shikran Recipe Banane Ki Samagri  )

    • कच्चा दूध 1 गिलास
    • दही 2 गिलास
    • चीनी 5 से 6 टी स्पून
    • इलायची पाउडर चुटकी भर
    • पिला रंग (खाने वाला)
    • केसर 10 से 12 धागे
    • काजू 10 से 12 क्रश किये हुए
    • आइस क्यूब्स 7 से 8

    ठंडी ठंडी शिकरण बनाने की विधि ( Thandi thandi shikran Recipe Banane Ki Vidhi  )

    1. सबसे पहले एक बर्तन में कच्चा दूध और दही को निकाल कर अच्छे से मिला ले
    2. अब इसमे चीनी पिला रंग और इलायची पाउडर डालकर मिक्सर में अच्छे से मिक्स करले
    3. अब तैयार शिकरण में काजू के टुकड़े करके डाल दे और आइस क्यूब्स को भी क्रश करके डालदें
    4. अब शिकरण को गिलास में निकाल कर ऊपर से केसर डालकर गार्निश करदे
    5. और ठंडी ठंडी शिकरण का मजा ले

    input : samriddhi

यह भी पढ़े : देखे कैसे घर पर बना सकते है बाजार जैसी नॉन खटाई

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp