Visitors have accessed this post 1362 times.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और लोकेश राहुल हाल में ‘व्हाट द डक’ शो में आए। इस शो में दोनों ने कुछ क्रिकेटरों के राज खोले और अपने बारे में भी कुछ रोचक बातों का खुलासा किया। इस दौरान दोनों ने ही बताया कि क्यों विराट कोहली के साथ बैटिंग करना मुसीबत को बुलावा देने जैसा है। अश्विन और राहुल ने बताया कि विराट नॉन स्ट्राइकर एंड से गेंदबाज को स्लेज करते हैं और जिसका खामियाजा स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाजों को चुकाना पड़ जाता है।
राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का एक मैच याद करते हुए बताया कि गेंदबाजी दिल्ली डेयर डेविल्स के क्रिस मोरिस कर रहे थे और वो काफी तेज और बाउंसर गेंदे फेंक रहे थे। मोरिस की गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा, जिसके बाद विराट नॉन स्ट्राइकर एंड से बड़े एक्साइटेड हो गए और कुछ-कुछ बोलने लगे। वहीं राहुल ने बताया कि कैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज में कगीसो रबाडा के खिलाफ वो मुश्किल में पड़ गए थे।
अश्विन ने बताया कि रबाडा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे और अश्विन ने उनकी गेंद पर तीन चौके जड़ डाले थे, जिसके बाद विराट नॉन स्ट्राइकर एंड से अश्विन और रबाडा दोनों को उकसाने लगे। हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने माना कि विराट शानदार खिलाड़ी हैं और वो मैदान पर जितने उग्र दिखते हैं, अंदर से उन्हें पता होता है कि वो क्या कर रहे हैं।
Input : mohit
यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp