Visitors have accessed this post 321 times.

सासनी : 17 दिसंबर। रेवन्यूबार एसोसियेशन के बैनरतले सासनी के एसोसियेशन अध्यक्ष ने तहसीलदार सासनी पर एक बैनामा के दाखिला खारिज का मंजूरी न देने का अरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है।
गुरूवार को संस्था अध्यक्ष्य ने अपने ज्ञापन में कहा है कि रेवन्यू बार एसोसियेशन के सदस्य सुदर्शन शर्मा ने एक दाखिल खारिज की पत्रावली विनोद कुमार मिततल बनाम लोकेश वर्मा आदि धारा दाखिला खरिज की अविवादित पत्र मौजा जगीपुर की थी, उक्त पत्रावली अविवादित थी, जिसमें एक नवंबर केा मूल बैनामा नकल, खतौनी, शपथपत्र लेखपाल व्यान सभी औपचारिकात पूर्ण कर दी गई थी। मगर तहसीलदार ने दाखिल खारिज आदेश नहीं किया। जब तहसीलदार से जानकारी की तो पता चला कि एक दो दिन में आदेश हो जाएगा। मगर एक षडयंत्र के तहत एक प्रमाण पत्र आपत्ति बनाकर बिना किसी वकील के लगाकर पत्रावली विवादित कर दी। जैसे ही वकील सुदर्शन शर्मा को तहसीलदार के षडयंत्र का पता चला तो संजय सिंह नामक व्यक्ति से जगीपुर में मिले तो संजय सिंह ने तहसीलदार के न्यायालय में कोई भी आपत्ति पत्र देने से इंकार कर दिया। कहा कि यदि किसी ने उसके नाम से दी है तो निरस्त कर दी जाएगी। वकील द्वारा पंचायत सदस्य व प्रधान जगीपर से पता किया तो संजय नाम का व्यक्ति गांव में ही नहीं है,। अरोप है कि इन सब बातों से दाखिलाखारिजन की फाईल में तहसीलदार ने स्वयं अवैधन धन लूटने व भ्रष्टाचार के लिए ऐसा कृत्य किया है। ज्ञापन में कहा है कि यदि दस दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संस्था आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

input : avid hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp