Visitors have accessed this post 1260 times.
ज्यादातर महिलाओं की मेकअप किट में लिपस्टिक होती ही है. चेहरे के सौंदर्य में इससे चार चांद लग जाते हैं. लेकिन बहुतों की समस्या ये है कि लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी नहीं रहती है. लिपस्टिक लगाते हुए इन बातों का ध्यान रखेंगे तो वो बेहतर ढंग से लगेगी और ज्यादा देर तक टिकी रहेगी.
* सबसे पहले होंठों की देखभाल करें. प्राकृतिक रूप से सुंदर होंठों पर लिपस्टिक और सुंदर लगती है. वहीं होंठ अगर कटे-फटे हों तो कितना ही सुंदर रंग चाहे कितनी अच्छी तरह से क्यों न लगाएं, अच्छा नहीं दिखेगा.
*अपने होंठों के प्राकृतिक रंग पर ध्यान दें. हर रंग, सबपर अच्छा नहीं लगता. फैशन के फेर में ऐसा रंग न चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी पर अच्छा न लगे. अपने होंठों के रंग के मुताबिक लिपस्टिक लें.
*होंठों की देखभाल करें. कटे-फटे होंठों पर अच्छी से अच्छी लिपस्टिक खराब दिखती है. लिप केयर के लिए कई प्रोडक्ट बाजार में मिलते हैं. घरेलू तरीकों से भी होंठों को नर्म बनाया जा सकता है और गुलाबी रंगत मिल सकती है.
*लिपस्टिक अप्लाय करने से पहले पूरी तैयारी करें. होंठों को लिपस्टिक के लिए प्रिपेयर करें ताकि लंबे समय तक लिपस्टिक लगी रहने पर होंठों को कोई नुकसान न हो. मॉइश्चराइजर लगाएं और ऊपर से हल्का पाउडर या फाउंडेशन लगाएं.
*लिप लाइनर आजकल चलन में कम है लेकिन होंठों को शेप देने के लिए इससे बढ़िया कुछ नहीं. लिप लाइनर से होंठों को आकार दें और तभी लिपस्टिक अप्लाय करें.
*होंठों में ब्रश से रंग भरें. इससे लिपस्टिक एक ही शेड में अच्छी तरह से लगेगी और अतिरिक्त रंग निकल जाएगा. होंठों में एक सा लुक लाने के लिए ब्रश से रंग भरना ही ठीक है.
Input : ayushi
यह भी देखे : देखें कैसे लाइट ब्राइडल मेकअप से निखरेगी आपकी सुंदरता
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp