Visitors have accessed this post 387 times.

भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय अलीगढ के बैनरतले क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा नानऊ रोड स्थित गीतांजली इंटर कालेज में कोेरोना जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
मंगलवार हो आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। साथ ही कोविड-19 पर ब्रजविहार सांस्कतिक दल के कलाकारों द्वारा कोरोना जागरूकता कार्रक्रम प्रस्तुतकर कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए। साथ ही भाषण, प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, आदि प्रतियेागिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें उमा तोमर, आशीष कुमार, मनासी शमा्र, वर्षा उपाध्याय विशन सिंह, नेहा, अनामिका सिंह, सनी उपाध्याय, तनु तोमर, आशी, पंकज कुमार को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु शर्मा, दिव्यांशु, हिना उपाध्याय, गुलमहक, कुमकुम, संध्या चैधरी, नितिन गौतम, आदित्य, करिश्मा, को पुरस्कृत किया गया। कार्रक्रम में श्रीकांत पाठक, धर्मेनद्र कुमार, विशेष चैधरी, गजराज सिंह, महावीर सिह, आदि मौजूद रहे।

INPUT – Avid Hussain